• +91 6377572467
  • futureevafoundation@gmail.com
UDH मंत्री श्री झाबर सिंह जी खरा द्वारा Advance India Program के पोस्टर का प्रमोशन

Advance India Program देश के युवाओं को सशक्त बनाने, कौशल विकास को बढ़ावा देने तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से संचालित एक प्रभावशाली कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम को उस समय विशेष पहचान और मजबूती मिली जब UDH मंत्री श्री झाबर सिंह जी खरा ने इसके पोस्टर का प्रमोशन किया।
श्री झाबर सिंह जी खरा द्वारा Advance India Program के पोस्टर को समर्थन देना इस बात को दर्शाता है कि यह कार्यक्रम शहरी विकास, युवाओं के उत्थान और राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। यह पहल युवाओं को आधुनिक कौशल, रोजगार के अवसर और सामाजिक सहभागिता से जोड़ने का कार्य कर रही है।
Advance India Program का मुख्य उद्देश्य:
युवाओं को कौशल विकास एवं प्रशिक्षण प्रदान करना
रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना
शहरी एवं सामाजिक विकास में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना
आत्मनिर्भर भारत के विजन को मजबूत करना
UDH मंत्री द्वारा मिले समर्थन से Advance India Program को नई दिशा और ऊर्जा मिली है। यह कार्यक्रम आने वाले समय में युवाओं के लिए एक सशक्त मंच बनकर उभरेगा और सामाजिक-आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

Related Post