Future Eva Foundation एक skill-based NGO है, जो 21वीं सदी की आवश्यक स्किल्स को युवाओं तक पहुँचाने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। संस्था का उद्देश्य युवाओं को रोज़गारोन्मुख, डिजिटल और लाइफ स्किल्स से सशक्त बनाना है, ताकि वे आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सकें।
इसी दिशा में Future Eva Foundation द्वारा शुरू किए गए Advance India Program को एक महत्वपूर्ण पहचान तब मिली, जब राजस्थान के माननीय शिक्षा मंत्री श्री मदन जी दिलावर ने इस कार्यक्रम...
Advance India Program देश के युवाओं को सशक्त बनाने, कौशल विकास को बढ़ावा देने तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से संचालित एक प्रभावशाली कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम को उस समय विशेष पहचान और मजबूती मिली जब UDH मंत्री श्री झाबर सिंह जी खरा ने इसके पोस्टर का प्रमोशन किया।
श्री झाबर सिंह जी खरा द्वारा Advance India Program के पोस्टर को समर्थन देना इस बात को दर्शाता है कि यह कार्यक्रम शहरी विकास, युवाओं के उत्थान और राष्ट्र निर्माण की...