• +91 6377572467
  • futureevafoundation@gmail.com
About Us

हमारा लक्ष्य – कौशल से आत्मनिर्भर भारत


हम मानते हैं कि
डिग्री से नहीं, कौशल से देश बनता है।
भारत की असली ताक़त उसके हाथों में है—
उन हाथों में जो कुछ बना सकते हैं,
कुछ सुधार सकते हैं,
और कुछ नया रच सकते हैं।
हमारा उद्देश्य है हर युवा को ऐसा व्यावहारिक कौशल (Practical Skills) देना,
जो उसे सिर्फ़ रोज़गार पाने योग्य नहीं,
बल्कि रोज़गार देने योग्य बनाए।
हम उन युवाओं के साथ खड़े हैं
जिनमें हुनर तो है,
लेकिन सही दिशा, संसाधन और अवसर नहीं।
हम उन्हें तकनीकी कौशल, उद्यमिता, नवाचार और आत्मविश्वास से जोड़ते हैं,
ताकि वे अपने सपनों को हकीकत में बदल सकें।
हमारा फोकस है—
Hands-on Training और वास्तविक कार्य-अनुभव
ग्रामीण और शहरी युवाओं के लिए Skill-based Programs
परंपरागत हुनर को आधुनिक तकनीक से जोड़ना
स्वरोज़गार और स्टार्टअप को बढ़ावा देना
कौशल के ज़रिए स्थायी आय और सम्मानजनक जीवन
जब किसी युवा के हाथ में कौशल होता है,
तो उसके चेहरे पर आत्मविश्वास होता है।
जब आत्मविश्वास होता है,
तो भविष्य सुरक्षित होता है।
और जब हर युवा कुशल बनता है,
तभी भारत सच में आत्मनिर्भर बनता है।
यही हमारा संकल्प है—
कौशल से सक्षम व्यक्ति, सक्षम व्यक्ति से सशक्त भारत।

हमारा मिशन

हमारा मिशन है भारत के हर युवा को कौशल, आत्मविश्वास और अवसरों से सशक्त बनाना, ताकि वह अपने सपनों को साकार कर सके और देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभा सके।
हम मानते हैं कि कुशल युवा ही आत्मनिर्भर भारत की सबसे मजबूत नींव हैं।
इसी विश्वास के साथ, हम शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट को केवल सर्टिफिकेट तक सीमित नहीं रखते, बल्कि उसे रोज़गार, उद्यमिता और आत्मनिर्भरता से जोड़ते हैं।
हम ऐसा इकोसिस्टम तैयार कर रहे हैं जहाँ
प्रतिभा को सही दिशा मिले,
मेहनत को अवसर मिले,
और हर युवा अपने भविष्य का निर्माता स्वयं बने।हमारा संकल्प स्पष्ट है —
हर युवा सक्षम हो, हर हाथ को काम मिले, और भारत सशक्त व आत्मनिर्भर बने।
  • विद्यार्थियों और युवाओं को इंडस्ट्री-रेडी स्किल्स से तैयार करना, ताकि वे बदलती दुनिया में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें।
  • स्किल के आधार पर रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना, जिससे आर्थिक स्वतंत्रता और स्थिरता सुनिश्चित हो।
  • युवाओं के इनोवेटिव आइडियाज़ को वास्तविकता में बदलने में सहयोग करना, ताकि नए स्टार्टअप्स और समाधान जन्म ले सकें।
  • देश के युवाओं के लिए एक भरोसेमंद, आधुनिक और डिजिटल स्किल प्लेटफॉर्म तैयार करना, जो सीखने से लेकर कमाई तक का पूरा मार्ग दिखाए।
50000+

Donation Completed

2050+

Awards Won

2050+

Total Volunteer

15700+

Made Happy

हम क्या करते हैं ?

हमारा योगदान निम्न क्षेत्र में है

Education

विद्यार्थियों को हम ऑनलाइन व ऑफलाइन स्किल एजुकेशन प्रदान करते हैं l

Skill Development & Training

युवाओं को आधुनिक, इंडस्ट्री-रेडी स्किल्स में प्रशिक्षित करना, ताकि वे रोजगार और स्वरोजगार के लिए तैयार बन सकें।

Digital & Technology Skills

डिजिटल इंडिया के लिए युवाओं को टेक्नोलॉजी, डिजिटल टूल्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स में दक्ष बनाना।

Innovation & Idea Incubation

नए विचारों को पहचानना, उन्हें सही मार्गदर्शन देना और ज़मीन पर उतारने में सहयोग करना।

Entrepreneurship & Startup Support

युवाओं के बिज़नेस और स्टार्टअप आइडियाज़ को ट्रेनिंग, मेंटरशिप और सही दिशा प्रदान कर वास्तविकता में बदलना।

Employment

युवाओं को स्किल सिखाकर उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाते हैं l

Testimonial

प्रतिष्ठित व्यक्तियों का हमारे बारे में विचार

Our Team

फ्यूचर ईवा फाउंडेशन की कर्मठ टीम