फ्यूचर ईवा फाउंडेशन के द्वारा झुकी झोपड़िया में रहने को मजबूर व्यक्तियों के बच्चों को स्किल सीखाकर आत्मनिर्भर करने का कार्य ईवा पाठशाला कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है इसमें शहर के अलग-अलग क्षेत्र में झुकी झोपड़िया में रहने वाले व्यक्तियों को उनके वही झूगियो में क्लासें लगा करके उन्हें नई टेक्नोलॉजी और स्किल सिखाया जाता है ताकि उन्हें एक अच्छी जॉब मिल सके और वह अपने लाइफ को बदल सके l स्किल के साथ-साथ उन्हें वहां खाने की वयवस्था की जाती है व काम करने के लिए उपकरण भी उपलब्ध करवाए जाते हैं l